फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विधवा के घर में घुसकर फायरिंग करनें के मामले में पुलिस ने दबंग हमलाबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला तलैया लैन निवासी शीला देवी पत्नी स्वर्गीय संतोष कुमार ने बताया कि पड़ोसी वासू पुत्र शिवनरायन श्रीवास्तव से उसकी पुरानी रंजिश चलती है| 16 एमी मई को आरोपी रात लगभग 9 बजे मुख्य दरवाजे में धक्का मारते हुए घुस आया| जब सभी लोग मुख्य द्वारा की तरफ भागे तो उसने तमंचे से फायर कर दिया| गोली दरवाजा तोड़ती हुई मोटर साइकिल में जा लगी| आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच उपनिरीक्षक दलवीर सिंह को दी है |