Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजहरीला पदार्थ खानें से पापड़ी विक्रेता की मौत

जहरीला पदार्थ खानें से पापड़ी विक्रेता की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते 11 दिन पूर्व जहरीला पदार्थखा लेनें से पापड़ी विक्रेता की हालत बिगड़ गयी थी| जिससे उसका उपचार चल रहा था| बीती रात उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भाऊटोला निवासी 24 वर्षीय जितेन्द्र बाथम पुत्र जदुनाथ बाथम पापड़ी बेचनें का कार्य करता था| बीते 31 जनवरी 2022 को उसका विवाह नीतू के साथ हुआ था| लेकिन गृह कलह के चलते 5 मई को उसने कुछ कैमिकल पी लिया था| जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी| उसे डॉ० हरिदत्त के अस्पताल में भर्ती किया गया था| जहाँ उसकी हालत गंभीर होनें से उसे रिफर कर दिया गया| उसका आगरा में इलाज चल रहा था| लेकिन चिकित्सक ने जबाब दे दिया| जिसके बाद परिजन उसे घर ले आये| बीती रात उसने दम तोड़ दिया| कोहराम मच गया| मृतक की नवविवाहिता नीतू व माँ मधु का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| तिकोना चौकी इंचार्ज अवधेश अवस्थी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments