Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEएटीएम बदल कर रूपये निकालनें में दो पर एफआईआर

एटीएम बदल कर रूपये निकालनें में दो पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) रूपये निकालने के दौरान ग्रामीण का एटीएम बदल लिया गया| शातिरों ने ग्रामीण के खाते से हजारों की नकदी साफ कर दी| पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है|
कोतवाली क्षेत्र के कृष्ण बलराम नगर रोहिला निवासी रामनरेश सिंह ने दर्ज करायी एफआईआर में कहा है कि वह 6 मई 2022 को एसबीआई के एटीएम पर मोहम्मदाबाद से पैसे निकालने गये थे| पीछे खड़े दो लोगों नें मेरा एटीएम बदल लिया| जिससे 95301 रूपये दो दिनों में निकाल लिया| पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जाँच एसआई संजय कुमार मौर्य को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments