Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपैंटून पुल पर भूसा लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, बालबाल बचा चालक

पैंटून पुल पर भूसा लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, बालबाल बचा चालक

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) जनपद फर्रुखाबाद से शाहजहाँपुर को जोड़ने वाले पैंटून पुल पर भूसा लदी ट्रैक्टर ट्राली अचानक पलट कर लटक गयी| जिससे चालक बाल-बाल बच गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम महोलिया में विधायक सुशील शाक्य ने लगभग 44 लाख की लागत से पैंटून पुल बनाया था| जो अमृतपुर से जनपद शाहजहाँपुर के अल्लागंज को जोड़ता है| लिहाजा उस पर बड़े वाहनों का भी आवागमन होता है| मंगलवार को चौकी महमदपुर जहानगंज निवासी रामपाल पुत्र फूल सिंह अपनी ससुराल मोहलिया में भूसा लेनें गया था| जब वह भूसा लेकर आ रहा था तो पुल से ट्राली नीचे लटक गयी|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments