Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबिजली का जर्जर खंभा गिरनें से युवक गंभीर

बिजली का जर्जर खंभा गिरनें से युवक गंभीर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बिजली का जर्जर खंभा गिरनें से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया| युवक की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी| घायल युवक को उपचार के लिए भर्ती किया गया| युवक की तरफ से बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाकर तहरीर दी| पुलिस छानबीन कर रही है|
शहर के मोहल्ला गढ़ी खानखाना निवासी 18 वर्षीय मो. हसीन बीती शनिवार की देर रात जा रहा था| मोहल्ला रकाबगंज ठेका के निकट लगा खंभा टूटकर हसीन के  ऊपर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।  घायल हसीन को ब्रह्मदत्त द्विवेदी हास्पिटल में भर्ती किया गया। घायल के पिता  मुख्तियार ने पावर कार्पोरेशन पर लापरवाही का आरोप लगा तहरीर दी।  पुलिस जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments