Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचार घंटे आयोग में फंसा रहा प्रमाण पत्र का अनुमोदन

चार घंटे आयोग में फंसा रहा प्रमाण पत्र का अनुमोदन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सुबह आठ बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में शुरू हुई एमएलसी चुनाव की मतगणना केबल तीन चरणों में ही पूर्ण हो गयी और प्रांशु दत्त द्विवेदी को विजय घोषित कर दिया गयी| लेकिन चुनाव आयोग से अनुमोदन ना मिलने से प्रमाण पत्र चार घंटे तक लटका रहा|
दरअसल जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति के साथ ही इटावा और उन्नाव के अधिकारी भी मतगणना में शामिल हुए| प्रांशु दत्त द्विवेदी की तीसरे चक्र की मतगणना के बाद विजय होनें की पुष्टि हो गयी थी| बीजेपी प्रत्याशी की जीत की खबर बाहर आते ही सोशल मीडिया पर भी बधाई का सिलसिला शुरू हो गया| उत्साहित कार्यकर्ता व शुभचिंतक प्रांशु दत्त द्विवेदी को बधाई देनें के लिए दौड़ पड़े| जिससे एकाएक भीड़ कलेक्ट्रेट परिसर में आ गयी| प्रांशु दत्त द्विवेदी प्रमाण पत्र लेनें के लिए पंहुचे तो उन्हें कुछ देर इंतजार के लिए कहा गया और चुनाव आयोग से अनुमति आनें पर प्रमाण पत्र दिये जानें की जानकारी दी गयी| लिहाजा प्रांशु दत्त द्विवेदी समर्थकों के साथ बैठ गये| सांसद मुकेश राजपूत भी समर्थकों के साथ पंहुचे और प्रांशु दत्त द्विवेदी को शुभकामनाएं दी| तकरीबन चार घंटे बाद आयोग नें प्रमाण पत्र जारी करनें की अनुमति दी| जिसके बाद प्रांशु दत्त को डीएम संजय कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों ने निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा| प्रमाण पत्र मिलने के बाद उनका काफिला फतेहगढ़, भोलेपुर, आवास विकास होता हुआ भाजपा कार्यालय पंहुचा| जहाँ जनसभा का आयोजन हुआ| इसके बाद उनका काफिला बढ़पुर लाल दरवाजा से  नगर में पैदल जुलूस निकाला|  घुमना पर व्यापारी नेता ईशु गुप्ता, राजू गुप्ता ने स्वागत किया| नेहरु रोड़ पर व्यपारी नेता मोहन अग्रवाल, राहुल जैन ने स्वागत किया| नेहरु रोड़ पर हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, प्रदेश सचिव सौरभ मिश्रा ने भी स्वागत किया|
प्रांशु को गले लगाकर फफक पड़े डॉ० हरिदत्त
काफी लम्बे समय के बाद बेटे प्रांशु दत्त द्विवेदी के गले में कामयाबी की माला देख घर पंहुचने पर उनके पिता डॉ० हरीदत्त द्विवेदी ने उन्हें गले लगा लिया| उस भावुक पल पर डॉ० हरिदत्त द्विवेदी अपने आप को रोंक नही पाये और फफक पड़े| प्रांशु की माँ संध्या द्विवेदी ने उनके विजय तिलक कर आरती उतारी| पत्नी दिशा द्विवेदी, बेटी अनबी व निबी ने पुष्प वर्षा की| बहन चारू द्विवेदी ने भी विजय तिलक किया|
इस दौरान जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, भास्कर दत्त द्विवेदी ,सुधांशु दत्त द्विवेदी| कुलदीप गंगवार,पूर्व विधायक अरविन्द प्रताप, भूदेव सिंह राजपूत, शैलेन्द्र राठौर, रामवीर चौहान, पूर्व चेयरमैंन विजय गुप्ता, जय गंगवार, सुगंध गंगवार, प्रबल त्रिपाठी, अश्निल दिवाकर, आदित्य मिश्रा, हिमांशु गुप्ता, विश्वास गुप्ता,  जिला मंत्री अंकित तिवारी, रानू दीक्षित, पंकज पाल, देवेन्द्र दुबे, बबिता पाठक, अंकित गुप्ता आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments