Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएमएलसी चुनाव में प्रांशु 3482 मतों से जीते, पंचर हुई साइकिल

एमएलसी चुनाव में प्रांशु 3482 मतों से जीते, पंचर हुई साइकिल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) एमएलसी चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गयी| सुरक्षा के लिहाज से कलेक्ट्रेट के आस-पास भारी पुलिस बल लगाया गया है|
मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना शुरू हो गयी| पूर्व में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर के आस-पास भारी पुलिस बल तैंनात किया गया है| दोपहर तक परिणाम सामने आनें की कायस लगाये जा रहे है| चुनाव में भाजपा का खेमा मजबूत नजर आ रहा है| जिसको लेकर अभी से ही बीजेपी नेताओं और समर्थकों में उत्साह देखने को मिल रहा है| जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा नें मतगणना स्थल पंहुच कर व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस को एलर्ट रहकर तैनात रहनें के निर्देश दिये| मतगणना में प्रत्याशियों के एजेंट कड़ी नजर बनाये हुए हैं|
प्रथम चक्र की मतगणना:प्रथम चक्र की मतगणना का परिणाम लगभग 10:30 पर आ गया जिसमे भाजपा प्रत्यांशी प्रांशु दत्त द्विवेदी को 1460 मत प्राप्त हुए जबकि सपा प्रत्यांशी हरीश यादव को 208 मत प्राप्त हुए|निर्दलीय प्रत्यांशी नरेन्द्र कुमार को 11 मत प्राप्त हुए प्रांशु दत्त द्विवेदी 1252 मतों से आगे है, जिससे भाजापा खेमे में ख़ुशी की लहर है |प्रथम चक्र की मतगणना के कुल 71 मत निरस्त किये गए है|
दूसरे चरण की मतगणना:दूसरे चरण में 6 टेबल पर हुई मतगणना में भाजपा प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी को 1428 व सपा प्रत्याशी हरीश यादव को 238 व निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र सिंह को 7 मत मिले । दूसरे चरण की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी 2442 मतो से आगे। दूसरे चरण तक बीजेपी प्रत्याशी को कुल मत 2888 मत मिले । जबकि सपा प्रत्याशी को 446 मत मिले|
तीसरे चरण की मतगणना
तीसरे चरण में प्रांशु दत्त द्विवेदी 1251 मत, हरीश 211 मत, नरेंद्र सिंह को 10 मत मिले| कुल 85 मत निरस्त हुए| 1557 मतों की गणना हुई| तीसरे चरण में ही भाजपा प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने 3482 मतों से सपा प्रत्याशी हरीश यादव को करारी पटखनी दी। प्रांशु को 4139 मत मिले| वही सपा प्रत्याशी को 657 मत पर ही संतोष करना पड़ा। मतगणना में कुल 282 मत निरस्त किये गये। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र सिंह को 28 मत मिले| कुल 5056 मतों की गणना की गयी|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments