Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीजेपी चेयरमैन के चालक ने सड़क पर भाभी को पीटा

बीजेपी चेयरमैन के चालक ने सड़क पर भाभी को पीटा

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) सोमवार को सत्ता के नशे में चूर बीजेपी चेयरमैंन के चालक ने सरेराह अपनी भाभी के साथ मारपीट कर दी|  पुलिस दोनों पक्षों को थानें ले आयी और जाँच की|
थाना क्षेत्र के ग्राम सोनाजानकीपुर निवासी मोरपाल कठेरिया ने अपनी पुत्री वीनादेवी का विवाह 6 वर्ष पूर्व कायमगंज के मोहल्ला का चिलाका निवासी कृष्ण कुमार के साथ की थी| विवाह के बाद पति पत्नी में आए दिन विवाद होता था| बीते लगभग 6 माह पूर्व बीना देवी अपने बच्चों को लेकर अपने मायके सोना जानकीपुर आ गयी और अपने पति के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया| जिसको लेकर तारीख चल रही थी। सोमवार को कृष्ण कुमार का छोटा भाई वीरेंद्र सिंह जो चेयरमैन कायमगंज सुनील चक का ड्राइवर है| वह सुनील चक के पुत्र को बाइक से लेकर नवाबगंज रोड से कायमगंज वापस जा रहा था उधर बीना देवी अपने बच्चों को दवा लेने नवाबगंज जा रही थी| रास्ते में दोनों का एक दूसरे को देखना हुआ और दोनों में गाली गलौज होने लगी| महिला का आरोप है कि उसके देवर वीरेंद्र ने उसके साथ मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ डाले| वही ड्राइवर वीरेंद्र का आरोप है की बीना के परिजनों ने उसकी बाइक रोककर उसके साथ मारपीट की| चेयरमैन के पुत्र ने अपने पिता को फोन कर घटना के बारे में अवगत कराया मौके पर नवाबगंज के भाजपा नेताओं ने थानाध्यक्ष नवाबगंज को सूचना दी| डायल 112 और थानाध्यक्ष की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची तथा वीरेंद्र को एवं बीना के पिता वीरपाल को थाने लायी| थोड़ी देर बाद चेयरमैन कायमगंज सुनील चक थाने पहुंचे और उन्होंने दोनों पक्षों की सुलह समझौते का असफल प्रयास किया|  थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश ने बताया दोनों पक्षों में मारपीट हुई है|  जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments