Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमासूम बालक का अपहरण, पुलिस तलाश में जुटी

मासूम बालक का अपहरण, पुलिस तलाश में जुटी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बुधवार को दोपहर हलवाई के मासूम पुत्र का अपहरण कर लिया गया| पुलिस ने देर शाम मुकदमा दर्ज कर बालक की तलाश शुरू कर दी है|
शहर कोतवाली के मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी गुलशन पत्नी अर्जुन कश्यप नें कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे आरोप है कि बुधवार को दोपहर 2 बजे गुलशन के घर पर पड़ोस की रहने वाली डोली पुत्री दिनेश मिश्रा आयी और उसके 3 वर्षीय बेटे आदित्य को खिलानें के लिए ले गयी| जब वह दिनेश के घर बेटे की जानकारी लेनें गयी तो उसका बेटा आदित्य वहां नही मिला| उसी समय लगभग 1 घंटा पहले ही डोली की बुआ रीमा देवी दिल्ली के लिए चली गयी|आदित्य को गायब करनें में रीमा देवी का हाथ बताय है| पुलिस ने रीमा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार उसकी छानबीन शुरू कर दी | बुधवार को रात पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा शहर कोतवाली पुलिस के साथ ही कई थानों का पुलिस बल, फिल्ड यूनिट की टीम व डॉग  स्क्वाड भी मौके पर आ गयी| पुलिस ने रीमा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश भी शुरू कर दी| पुलिस ने आस-पास के घरों की तलाशी ली| मस्जिद को भी खंगाला| इसके साथ ही जेसीबी से नाले की सफाई करायी जा रही| लेकिन फिलहाल अभी मासूम आदित्य का पता खबर लिखे जानें तक नही लगा था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments