Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा एमएलसी चुनाव के सह प्रभारियों ने बीजेपी के लिए मांगे वोट

सपा एमएलसी चुनाव के सह प्रभारियों ने बीजेपी के लिए मांगे वोट

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव के पुत्र सचिन यादव ने  बीजेपी के एमएलसी चुनाव जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है| सचिन की सियासी बल्लेबाजी से विरोधी क्लीनवोल्ड नजर आ रहे है| कम से कम तस्वीरें तो यही बता रहीं है|
दरअसल सपा ने विधान परिषद सदस्य पद के लिए मोहम्मदाबाद के चेयर मैंन हरीश यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है| हरीश भी एक समय में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की अनुकम्पा से ही चेयर मैंन की कुर्सी पर आसीन हुए थे| लेकिन अब माहौल बदल गया है| लिहाजा पूर्व मंत्री व उनके पुत्र बीजेपी ने बीजेपी से नजदीकियां बढ़ा ली है| और अब एमएलसी चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी के लिए चुनाव प्रचार में जुट गये हैं|
रविवार को कायमगंज में एक गेट्स हॉउस में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह व सचिन सिंह यादव ने एक बैठक का आयोजन बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए किया| जिसमे पूर्व मंत्री ने कहा की बीजेपी की जीत लगातार होती रहेगी| उन्होंने सपा सुप्रीमों पर तंज कसा की वह आज तक कोई चुनाव नही जीते केबल नेता जी के कारण सीएम बने| उसके बाद से लगातार चुनाव हारते चले आ रहे है| 2024 में भी अखिलेश का सफाया होगा| बीजेपी बड़े अंतर से एमएलसी का चुनाव जीतने जा रही है| बैठक में  सपा एमएलसी चुनाव संचालन समिति के सहप्रभारी जिला पंचायत सदस्य किशन पाल यादव व कम्पिल चेयरमैंन उदयपाल यादव आदि शामिल हुए|जो सपा प्रत्याशी को बड़ा झटका माना जा रहा है| शमशाबाद चेयरमैंन पुत्र विजय गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य यश वीर आर्य, सुगंध गंगवार आदि भी रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments