Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEहालत बिगड़नें से तहसीलदार अस्पताल में भर्ती

हालत बिगड़नें से तहसीलदार अस्पताल में भर्ती

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) तहसीलदार की हालत बिगड़ने से उन्हें सीएचसी में भर्ती किया गया| जिसके बाद उन्हें राहत मिली|
तहसील अमृतपुर के तहसीलदार संतोष कुशवाह गुरूवार को कार्यालय पंहुचे| अचानक कुछ देर बाद उनकी की हालत बिगड़ गयी| तहसीलदार को पेट में दर्द की समस्या हो गयी| जिसके बाद पीएचसी से चिकित्सक बुलाकर उनका उपचार कराया गया| लेकिन उन्हें आराम नही मिला| जिसके बाद उन्हें सीएचसी राजेपुर में भर्ती कराया गया|जहाँ डॉ० प्रमित राजपूत ने उनका उपचार किया| जिसके बाद उन्हें राहत मिली|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments