Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रैक्टर पलटनें से आलू ले जा रहे किसान की मौत

ट्रैक्टर पलटनें से आलू ले जा रहे किसान की मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) ट्रैक्टर पलटनें से आलू ले जा रहे किसान की मौत हो गयी| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पीएम के लिए भेज दिया|
पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर के मिर्जापुर के राजेरायपुर निवासी सरजू पुत्र भोजपाल गाँव के ही मुनीश पुत्र गोकरन के ट्रैक्टर से आलू भरकर सातनपुर आलू मंडी ला रहा था| वह थाना राजेपुर के आईटीआई के कुछ सामने पंहुचे को अचानक ट्रैक्टर पलट गया| जिससे उसके ऊपर बैठे किसान सरजू की मौत हो गयी| मृतक के भाई रिंकू ने पुलिस को तहरीर दी| दारोगा सुरेंद्र सिंह ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments