विदाई समारोह में जमकर थिरके नौनिहाल

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बुधवार को विकास खंड राजेपुर के प्राथमिक  विद्यालय कुसुमापुर में छात्रों का विदाई समारोह आयोजित हुआ| जिसमे नौनिहालों ने जमकर धमाल मचाया|
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवम दीक्षित के द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना व छात्रों के तिलक लगाकर किया।  इसके बाद संयुक्त रूप से सभी बच्चों व अध्यापकों ने केक काटकर व एक दूसरे को केक खिलाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की । बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत सभी का मन मोह लिया गया| शिक्षकों द्वारा बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर , लेमन स्पून रेस, पोलो टावर आदि मनोरंजक खेल खिलाकर कार्यक्रम को यादगार बनाने की कोशिश रही। इस अवसर पर बच्चो के द्वारा विभिन्न प्रकार की हस्तशिल्प सामग्री भी बनाई गई जिसकी सभी ने सराहना की। बच्चों व शिक्षकों ने अपने खट्टे मीठे अनुभव साझा किये।  एआरपी योगेश दीक्षित, शिक्षक संकुल प्रभारी दीपक मिश्रा ने सभी बच्चो को मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दी ।  कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका खुशबू चौहान व व्यवस्था प्रेमलता यादव ने देखी। अंत मे कक्षा पांच के सभी बच्चों को एआरपी , शिक्षक संकुल व प्रधानाध्यापक द्वारा माँ सरस्वती का चित्र व चॉकलेट देकर विदाई दी गयी । इस अवसर पर प्रिया , खुशी , अंजलि , अनन्या , रमन , अर्जुन , प्रांशु , दीपांजलि , हिमांशी , अनिकेत , रोहित आदि छात्र-छात्राएं रहे।