Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTयुवक का शव घर आते ही मचा कोहराम

युवक का शव घर आते ही मचा कोहराम

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) युवक अक शव घर आनें से कोहराम मच गया| उसकी बीते दिन जनपद अलीगढ़ में मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी थी|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम नदसा दाऊदपुर निवासी 29 वर्षीय अजीत कुमार शर्मा पुत्र दारोगा प्रसाद दिल्ली में एक पाइप फैक्ट्री में कार्य करता था| बीते दिन सुबह लगभग 4 बजे वह दिल्ली से अपनी बाइक से लौट रहा था| उसी दौरान महुआ खेड़ा अलीगगढ़ में उसकी बाइक की कार से भिंडत हो गयी| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| विपिन के पास मिले आधार कार्ड से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी| सूचना मिलने पर मृतक के पिता दारोगा आदि परिजन मौके पर पंहुचे | बुधवार को उसका शव परिजन लेकर घर पंहुचे तो परिजनों में कोहराम मच गया| वह चार भाईयों में तीसरे नम्बर का था|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments