Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीएसए कार्यालय में लेखाधिकारी सहित 15 मिले गायब

बीएसए कार्यालय में लेखाधिकारी सहित 15 मिले गायब

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को डीएम संजय कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया|जिसमे उन्हें लेखाकार सहित कुल 15 कर्मचारी नदारद मिले|
दरअसल अचानक डीएम सोमवार सुबह 10:10 बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय फतेहगढ़ आ धमके| डीएम के आनें की खण्ड अपर हड़कप मच गया| डीएम नने विभिन्य पटल चेक किये| उन्हें निरीक्षण के दौरान मनोज श्रीवास्तव प्र0स0,पंकज तिवारी क0स0,अरविन्द कुमार क0स0, इशरत खॉ वाहन चालक, जगबहादुर सैनी, रामसेवक,अवधेश सिंह चौहान क0लिपिक,आशीष दीक्षित कार्यालय लिपिक , सुभाष चन्द्र गौतम,सुरेन्द्रनाथ अवस्थी क0लि0,गजेन्द्र सिंह सेवक,सरिता बाथम सेविका,राहिमीन खानम सेविका,जितेन्द्र सिंह डी0सी0 अनुपस्थित मिले। जिस पर डीएम नें बीएसए  लाल जी यादव, लेखाधिकारी एवं अनुपस्थित सभी कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण और भविष्य के लिए दी चेतावनी पुनः इस प्रकार की लापरवाही पाई गई तो होगी कठोर से कठोर कार्यवाही। बीएसए कार्यालय में सफाई व्यवस्था बहुत खराब पाई गई। जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments