Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEक्रिश्चियन कालेज के प्रधानाचार्य व प्रबन्धक सहित आधा दर्जन पर घोखाधड़ी का...

क्रिश्चियन कालेज के प्रधानाचार्य व प्रबन्धक सहित आधा दर्जन पर घोखाधड़ी का केस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नौकरी लगवानें के नाम पर लाखों की ठगी करनें के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर क्रिश्चियन कालेज के प्रधानाचार्य व प्रबन्धक सहित आधा दर्जन पर घोखाधड़ी का केस दर्ज किया है|
शहर कोतवाली के टीचर्स लाइन बढ़पुर निवासी महिपाल पुत्र मेवाराम ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया| महिपाल ने कहा कि क्रिश्चियन कालेज के प्रधानाचार्य अनुराग मल, प्रबन्धक अनिश जैशब, सहायक अध्यापक अवधेश प्रभू व तीन -चार अज्ञात लोगों ने कालेज में नौकरी लगवानें का लालच देकर तीन लाख रूपये दो किश्तो में दे दिये| पहली किश्त में दो लाख ठग 28 दिसम्बर 2020 को व दूसरी क़िस्त 14 सितम्बर 2021 को एक लाख रूपये की दी| लेकिन उसके बाद भी नौकरी नही लगी| जब रूपये वापस मांगे तो टाल-मटोल करनें लगे| प्रधानाचार्य ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर मारपीट भी की| दोबारा मांगनें पर जान से मारनें की धमकी दी| उन्होने अपना चिकिय्त्सकं परीक्षण भी लोहिया में कराया| पुलिस ने शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही की| न्यायालय के आदेश पर शहर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments