Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसेन्ट्रल जेल सहित 67 परीक्षा केन्द्रों पर होगी बोर्ड की परीक्षा

सेन्ट्रल जेल सहित 67 परीक्षा केन्द्रों पर होगी बोर्ड की परीक्षा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी 24 मार्च से शूरू हो रही हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करानें के लिए जिला प्रशासन नें पूरी तरह कमर कस गयी| सेन्ट्रल जेल सहित कुल 67 परीक्षा केद्रों पर परीक्षा करायी जायेगी|
परीक्षा केद्रों पर नकलचियों पर नजर रखनें के लिए 6 जोनल, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 66 स्टेटिक मजिस्ट्रेट व 5 सचल दल बनाये गये हैं| केन्द्रीय कारागार सहित कुल 67 केन्द्रों पर परीक्षा करायी जायेगी| जनपद में हाई इस्कूल के 23,975 बच्चे पंजीकृत है| जिसमे 13,699 बालक व 10,276 बालिका हैं| वहीं इंटर में भी 19,540 परीक्षार्थी हैं| जिसमे 10,877 बालक व 8663 है|  हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में कुल 43515 परीक्षार्थी भाग ले रहें है| जनपद में बनाये गये कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केद्रों की निगरानी की जायेगी|
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ० आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गयीं हैं| सभी को सकुशल परीक्षा सम्पन्न करानें के लिए अवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments