Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपुलिस कर्मियों से सादगी के साथ मिले असीम अरुण

पुलिस कर्मियों से सादगी के साथ मिले असीम अरुण

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कानपुर के कमिश्नर रहे और उत्तर प्रदेश के आतंक विरोधी दस्ते के पूर्व प्रमुख असीम अरुण अब भाजपा से विधायक है| वह एमएलसी नामांकन में पंहुचे तो उन्होंने डियूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से उत्साह के साथ मुलाकात की| जिससे पुलिस कर्मी गदगद नजर आये|
दरअसल बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी के नामांकन में शामिल होनें भाजपा सदर के विधायक असीम अरुण पंहुचे| वह कलेक्ट्रेट में नामांकन कक्ष तक गये| उसके बाद उन्होंने बाहर कार्यकर्ताओं के साथ भेट की| कलेक्ट्रेट से निकलते समय उनके साथ सेल्फी लेनें वालों की लाइन लगी दिखी| उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के साथ फोटो खिचाये| इसके बाद उनसे सीओ सिटी प्रदीप कुमार, सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा व प्रशिक्षु सीओ अरुण कुमार ने उत्साह के साथ भेट की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments