Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEरंजिश में संघर्ष, दो दर्जन पर जबाबी एफआईआर

रंजिश में संघर्ष, दो दर्जन पर जबाबी एफआईआर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मुकदमें की गवाही की रंजिश में दो पक्षों में जमकर बबाल मच गया| दोनों तरफ के लोग एक दूसरे पर हमलावर हो गये| फायरिंग भी की गयी| पुलिस ने दोनों तरफ से दो दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है|
शहर कोतवाली के मोहल्ला नाला सिम्त सुमाल निवासी निधीश शुक्ला ने संतोष कुमार मिश्रा, आर्यन मिश्रा, मधु मिश्रा, रानी मिश्रा, सत्यम मिश्रा उर्फ शिवम के खिलाफ एआईआर दर्ज करायी है| जिसमे कहा है कि 16 मार्च को शाम 5:45 बजे आरोपी संतोष मिश्रा के कुत्ते नें उनके दरबाजे पर मलदान कर दिया था | जिसका उलाहना निधीश ने आरोपियों को दिया था|  जिससे खफा संतोष मिश्रा पुत्र श्री चन्द्र मिश्रा, आर्यन पुत्र निर्देश मिश्रा, मधु मिश्रा पत्नी संतोष, रानी मिश्रा पुत्री संतोष, सत्यम उर्फ शिवम पुत्र निर्देष मिश्रा लाठी-डंडो से लैस होकर घर में घुस आये और हमला बोल कर
परिजनों को भी घायल कर तोड़फोड़ भी कर दिया| इसके साथ ही भाभी से छेड़छाड भी कर दी| इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गयी|
दूसरे पक्ष की तरफ से संतोष कुमार मिश्रा ने रामप्रकाश शुक्ला, अशुल शुक्ला, नितिन शुक्ला उर्फ नन्हे व निहाल शुक्ला  पुत्र रामप्रकाश के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे आरोपियों नें मुकदमें में अपने पक्ष में गवाही देंने को कहा जिसका प्रस्ताव संतोष नें नही माना| तो आरोपी अबैध असलहों और लाठी-डंडो से लैस होकर आ गये| घर में घुसकर आ गये और संतोष की पत्नी मधु के साथ मारपीट कर दी| पुत्री के साथ छेड़छाड की और आरोपियों नें सुभस मिश्रा के गले से सोने की चेन भी तोड़ ली| पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments