Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEअबैध कब्जा हटाने का विरोध करने में दो गये जेल

अबैध कब्जा हटाने का विरोध करने में दो गये जेल

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीते दिन होली की भूमि पर अबैध रूप से कब्जा करनें वाले दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया| उन्हें जेल भेज दिया गया|
थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित होली की भूमि पर कुछ लोग कब्जा किये थे| दबंगों ने मौके पर दीवार व चरनी बना रखी थी| शिकायत मिलने पर बीते जब एसडीएम प्रीती तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पंहुची थी| जिसके बाद कब्जा किये दबंगों ने जमकर हंगामा किया| जिसके बाद एसडीएम नें पुलिस बल प्रयोग कर कब्जा हटवाया| पुलिस ने इस मामले में दो ग्रामीणों सोनू व रावेंद्र उर्फ डब्लू को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर लिया| एसडीएम प्रीती तिवारी ने गुरुवार को सोनू व रावेंद्र उर्फ डब्लू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments