Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEमुकदमें की रंजिश में चले लाठी-डंडे, असलहे लहराये

मुकदमें की रंजिश में चले लाठी-डंडे, असलहे लहराये

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मुकदमें की रंजिश में जमकर लाठी-डंडे चले और असलहे भी लहराये गये| विवाद के दौरान पथराव भी किया गया |
थाना क्षेत्र के नाला सिम्त सुमाल निवासी संतोष मिश्रा ने पुलिस को तहरीर दी| जिसमे आरोप लगाया कि वह रानीदेवी शुक्ला के मुकदमें में गबाह है| जिसमे रामप्रकाश शुक्ला, अंशुल शुक्ला, नितिन शुक्ला उर्फ नन्हे, निहाल शुक्ला, मुकदमें में अपने पक्ष में गवाही देनें का दबाब बनाया|जब संतोष ने मना किया तो आरोपी अबैध असलहे लेकर घर में दाखिल हो गये संतोष व उनकी पत्नी मधु मिश्रा के साथ मारपीट की| बचानें आये भतीजे आदि से भी मारपीट की| शुभम के सिर में तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया | इसके साथ ही संतोष ने बेटी के साथ भी अभद्रता करनें का आरोप लगाया| पुलिस छानबीन कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments