Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEडीसीएम की टक्कर से जरदोजी कारीगर की मौत

डीसीएम की टक्कर से जरदोजी कारीगर की मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बाइक से जा रहे जरदोजी कारीगर डीसीएम की टक्कर से घायल हो गया| उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल लाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया|
शहर कोतवाली के अमेठी जदीद निवासी अजहर खां नें थाना राजेपुर में तहरीर दी की उसका भाई 27 वर्षीय मो० मोहसीन खां बाइक से अल्लागंज की तरफ जा रहा था| उसके कुछ दूर ही अजहर और उसके  मामा मुफीद भी जा रहे थे| तभी ग्राम गाँधी के निकट तेज रफ्तार डीसीएम नें बाइक सबार के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया| उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया| जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा| मृतक जरदोजी का कार्य करता था| थानाध्यक्ष दिनेश गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments