फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) यूपी विधानसभा चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली जहां मुद्दा बना। वहीं अब चुनाव के बाद रेलवे कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए हुंकार भरने का निर्णय लिया है। रेलवे कर्मचारियों ने सोमवार को नई पेंशन स्कीम को समाप्त करने और पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
एनई रेलवे मजदूर यूनियन के अध्यक्ष अजीत भट्ट व शाखा मंत्री अनुज कुमार के नेतृत्व में रेलवे कर्मियों ने फतेहगढ़ में डीजल लावी के साथ ही साथ अन्य प्रमुख कार्यालयों में गेट मीटिंग का आयोजन कर एनपीएस का विरोध किया गया| प्रदर्शन के दौरान रेलवे कर्मियों ने कहा कि रेलवे कर्मचारी वर्षों से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार उस मांग पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस बार रेलवे कर्मचारी निर्णायक आंदोलन करेंगे। सरकार द्वारा नया पेंशन स्कीम लागू कर रेल कर्मियों के खिलाफ साजिश रच रही है। इस दौरान धर्म सिंह, राजेश वर्मा, परमेश्वर दयाल, रमेश चन्द्र, अवनीश यादव, बृजेश कुमार, ओम प्रकाश आदि रहे|