फर्रुखाबाद:(मेरापुर संवाददाता) विद्युत् लाइन ठीक करनें के दौरान अचानक सप्लाई जोड़ दिये जानें के चलते करंट की चपेट में आनें से लाइन मैंन नें दम तोड़ दिया| मौके पर पंहुचे परिजनों में कोहराम मच गया| परिजनों ने एसएसओ को गिरफ्तार करनें की मांग की| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम नगला खोटा निवासी नेम सिंह उर्फ हनुमान पुत्र बदन सिंह 33/11 केबी उपकेन्द्र साहबगंज में लाइनमैंन हेल्पर के पद पर तैंनात था| मृतक बदन सिंह के भाई विजेंद्र सिंह ने बताया कि सोमबार को सुबह लगभग 6 बजे बदन सिंह को सूचना मिली की अचरा पीटी डब्लू फीडर का तार विजय सिंह पुत्र सूबेदार निवासी गणेशपुर के खेत में टूट गया है | सूचना पर नेमसिंह अपने साथ रिंकू लाइन मैंन को भी लेकर गया| उसके बाद लाइन मैंन रिंकू ने फीडर पर तैनात एसएसओ विजयफल निवासी रोहिला व एसएसओ हेल्पर देव सिंह निवासी नगला शम्भू से सिड डाउन लिया| जिसके बाद लाइन मैंन रिंकू के कहने पर विद्युत् पोल पर चढ़ गया| वह तार जोड़ रहा था कि तभी अचानक सप्लाई आ गयी जिससे पोल पर चढ़े नेम सिंह की करंट लगनें से मौत हो गयी|
सूचना पर पंहुचे परिजनों नें एसएसओ को गिरफ्तार किये जानें की मांग की| इसके साथ ही उन्होंने जाम भी लगा दिया| सूचना मिलने पर एसडीएम कायमगंज गौरव शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलानें का भरोसा दिया| जिसके बाद परिजन शांत हुए| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पीएम के लिए भेज दिया| एसडीएम गौरव शुक्ला ने बताया की| शव का पीएम कराया जा रहा है| मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद से दिलायी जायेगी|