फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मतगणना को लेकर आलू मंडी किसानों के लिए चार दिन के लिए बंद कर दी गयी थी| चार दिन मंडी बंद रहने के बाद शनिवार को मंडी खुली तो भाव अधिक आवक के चलते मुंह के बल आ गया| तकरीबन 150 से 200 रूपये कुंतल आलू के भाव गिरे है|
दरअसल बीते 8 मार्च को आलू मंडी बंद करा दी गयी थी| जिसके बाद 10 मार्च को मतगणना हुई उसके बाद शनिवार को मंडी खुली तो आलू की लाइनें इटावा बरेली हाई-वे, रखा रोड़, आलू मंडी रोड़ पर नजर आया| बीती आधी रात से आलू लेकर आये किसान दोपहर तक मंडी का मुंह तक नही देख पाये| जो भीतर प्रवेश कर गये उनको आलू उतारने के लाले नजर आ रहे है| जिसनें ट्राली बिक्री के लिए लगा दी उन्हें ग्राहक नही मिल रहे है| लिहाजा आवक चार दिन बाद अधिक होनें से दाम में भी फर्क पड़ा| शनिवार को आलू की आवक लगभग 400 ट्रक हुई| जिससे भाव 150 से 200 रूपये की गिरावट दर्ज की है| सामान्य आलू 701 से 901 रुपये कुंतल आलू बिक्री हुआ|