Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचारों विधान सभा में 4416 ने दबाया नोटा का बटन

चारों विधान सभा में 4416 ने दबाया नोटा का बटन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में चारों विधान सभा सीटो पर बीजेपी का फिर से भगवाकरण हो गया| कायमगंज में नये प्रत्याशी की जीत के साथ अन्य तीनों सीटों पर बीजेपी के वहीं प्रत्याशी फिर विधायक बने| लेकिन इसके बाद 4416 मतदाताओं ने सभी को नापसंद कर नोटा का इस्तेमाल किया|
गुरुवार को सातनपुर आलू मंडी में मतगणना हुई| जिसमे बीजेपी के चारों प्रत्याशी भारी मतों से जीते| इसके बाद हर विधान सभा में सैकड़ो मतदाता थे जिन्होंने किसी भी प्रत्याशी को पसंद नही किया| जिसमे भोजपुर में 946, अमृतपुर विधान सभा में 941, फर्रुखाबाद विधान सभा में 916 व कायमगंज विधान सभा में कुल 1613 लोगों ने मतगणना का प्रयोग किया| कुल मिलाकर 4416 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाकर सभी प्रत्याशी को नकार दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments