Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविनर व रनर प्रत्याशी को सकुशल घर पंहुचायेगी पुलिस

विनर व रनर प्रत्याशी को सकुशल घर पंहुचायेगी पुलिस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस मतगणना स्थल सातनपुर मंडी समिति से लेकर शहर और देहात तक अलर्ट हो गई है। बुधवार को मतगणना को लेकर अफवाह फैलाने, उपद्रव करने और लोगों का उकसा कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के साथ सख्ती से निपटने के आदेश डीएम एसएसपी ने सुरक्षाकर्मियों को दे दिए हैं। ड्रोन कैमरे से मतगणना स्थल और उसके आसपास के क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। अफवाह फैलाने और भड़काऊ पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने वाले भी नहीं बख्शने जाएंगे।
मतगणना आरंभ होते ही पुलिस का खुफिया और मुखबिर तंत्र इनकी पल-पल की गतिविधियों की जानकारी अधिकारियों तक पहुंचाने का कार्य करेगा। इससे माहौल खराब कराने वाले मंसूबों को नाकाम किया जा सके। ऐसे लोगों को दबोच कर सलाखों के पीछे धकेला जा सके। सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं, लेकिन शहर, कस्बा और देहात में चुनाव परिणाम के बाद कोई जिले के शांत माहौल में पलीता लगाकर उसको गरमा न पाए, इससे निपटने के भी पुख्ता रणनीति पुलिस ने बनाई है। इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने और भड़काऊ पोस्ट वायरल करने वालों पर पुलिस का मीडिया और साइबर सेल नजर रख रहा है। मतगणना स्थल की ड्रोन से लगातार निगरानी कराई जाएगी। मतगणना कार्य में लगे सुरक्षाकर्मियों की जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा ने ब्रीफिंग ने संयुक्त रूप से कहा, जिस तरह से निष्पक्ष चुनाव कराया गया था, उसी तरह से निष्पक्ष मतगणना भी कराई जाएगी।
एसपी अशोक कुमार मीणा नें कहा कि पुलिस कर्मी मतगणना के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग करेंगे और ना ही उसमे आनें वाले चुनाव परिणाम को सार्वजनिक करेंगे| पुलिस कर्मी मोबाइल के साथ मतगणना स्थल में प्रवेश नही करेंगे| महिला पुलिस भी महिलाओं की संघन तलाशी लेंगी| मतगणना स्थल  के भीतर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण के साथ प्रवेश नही होगा| प्रत्याशियों के गनर भी भीतर प्रवेश नही करेंगे| एसपी ने पुलिस कर्मियों को हिदायत देकर कहा की किसी से भी अभद्रता नही की जाये जिससे कोई विवाद ना हो| इसके साथ उन्होंने कहा की पुलिस लाल दरवाजा होते हुए मंडी समिति पंहुचे और आलू मंडी में अपने वाहन पार्क करे| पुलिस जीते और हारे प्रत्याशी को उसके घर सकुशल छोड़ कर आयेगी| रनर और विनर दोंनो की भडकाऊ भाषण ना दें|
जुलूस निकालने पर पाबंदी
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि धारा 144 लागू है लिहाजा किसी को भी जुलूस निकालनें की अनुमति नही होगी| उलंघन करनें वालों पर कार्यवाही की जायेगी| अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, अपर जिलाधिकारी सुभाष प्रजापति, चारों सीओ आदि रहे|
सेन्ट्रल जेल चौराहे से आईटीआई तक आधा दर्जन जगह बैरियर
मतगणना के दौरान पुलिस की चप्पे-चप्पे पर व्यवस्था की गयी है| जिसके चलते आईटीआई चौराहे से लेकर सेन्ट्रल जेल चौराहे तक 6 जगह बैरियर लगाये गये है| जिस पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी| सेन्ट्रल जेल चौराहे से आगे वन विभाग तिराहे पर दूसरा बैरियर होगा वहीं चार पहिया वाहन खड़े कराये जायेंगे| दंगा नियंत्रण के लिए भी पुलिस तैयार रहेगी| खुफिया तंत्र भी पूरी तरह सक्रिय रहेगा|
 मोबाइल जमा करनें की होगी व्यवस्था
ब्रीफिंग के दौरान डीएम-एसपी नें कहा कि मतगणना स्थल के गेट के निकट की मोबाइल जमा करनें की व्यवस्था की गयी है| जहाँ मोबाइल जमा करनें के बाद रजिस्टर पर दर्ज होगा और वापसी में वापस किया जायेगा| अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, अपर जिलाधिकारी सुभाष प्रजापति आदि रहे|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments