Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहोली पर शिक्षकों का वेतन भुगतान ना हुआ तो होगा आंदोलन

होली पर शिक्षकों का वेतन भुगतान ना हुआ तो होगा आंदोलन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी 16 मार्च को होली का त्योहार है| जिसको लेकर शिक्षकों को ससमय वेतन भुगतान करनें की मांग की गयी है|
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय तिवारी ने कहा है कि होली पर्व से पहले सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि जनमानस के प्रमुख त्योहारों में होली त्यौहार है, जिस पर अगर समय से वेतन मिल जाता है तो सभी का त्योहार अच्छे से मन सकेगा|  उन्होंने कहा कि स्वीपर, रसोईया, एमडीएम कन्वर्जन कास्ट सहित सभी भुगतान होली त्योहार से पहले कर दिये जायें । उन्होंने कहा कि बिना स्पष्टीकरण के वेतन भुगतान पर रोक ना लगाई जाये| साथ ही किसी भी शिक्षक पर कार्यवाही भी ना की जाये। जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि शिक्षकों को लेखा बुक भी अपडेट नहीं दी गई है, जिससे शिक्षकों को अपनी लेखा धनराशि की जानकारी भी नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि सभी मांगों को पूरा किया जाये अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ के पदाधिकारी आंदोलन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments