फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्राथमिक विद्यालय मेंअध्ययनरत छात्रों के खाते से आरोपियों ने धनराशि निकाल ली| पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया|
प्राथमिक विद्यालय ग्वालटोली की रेशमा आरा ने कोतवाली फतेहगढ़ में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में कहा है कि थाना मऊदरवाजा के रकाबगंज निवासी निशाद पुत्र शमशाद, नवदिया फतेहगढ़ निवासी रंजना पत्नी कौशल, तिर्वा कोठी निवासी नीलेश पुत्र गोपाल ने अनीता पत्नी कौशल किशोर, ममता पत्नी महेश, रानी पत्नी धीरेन्द्र कुमार, सारिका पत्नी अनुज शेरा पुत्र किशन लाल व सारिका के खाते से एक-एक हजार रूपये की धनराशि छोटी एटीएम मशीन में अंगूठा लगाकर निकाल ली| पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निरीक्षक कमलेश कुमार को सौंपी है|