फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में चार विधानसभा के चुनाव के लिए 20 फरवरी को होने वाले मतदान को प्रचार का शोर शुक्रवार को शाम थम गया। भाजपा, कांग्रेस,बसपा व सपा समेत सभी दलों और प्रत्याशियों ने अंतिम दांव चलने के साथ ही ताकत झोंक दी है। किसी ने शहर में अपना शक्ति प्रदर्शन किया तो किसी नें प्रचार थमने के साथ ही घर-घर दस्तक का सिलसिला शुरू कर दिया है। उनका प्रयास है कि अधिकाधिक मतदाताओं तक पहुंचा जाए। इसी हिसाब से सभी ने रणनीति बनाई है।
अब जबकि मतदान के लिए एक दिन शेष रह गया है तो इसके उपयोग के लिए भी दलों व प्रत्याशियों ने खास रणनीति बनाई है। चुनाव प्रचार का शोर थमते ही घर-घर जनसंपर्क कर वोट मांगने का क्रम शुरू कर दिया गया। इसके तहत जिले के चहुंमुखी विकास का वास्ता दिया जा रहा तो कहीं नाते-रिश्तेदारी का। प्रत्याशियों ने भी अपने खास व्यक्तियों को अलग-अलग क्षेत्र में तैनात कर दिया है। इसके अलावा घर-घर बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है। आखिरी दांव के लिए प्रत्याशियों और दलों ने पूरी ताकत झोंकी है। साथ ही बूथ प्रबंधन में कहीं कोई कमी न रह जाए, इस पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। जिले में कई जगह विभिन्य पार्टियों के नेता विभिन्न क्षेत्रों में गरजे। यही नहीं, प्रत्याशियों ने दिनभर जनसंपर्क किया तो जगह-जगह चुनावी नारे व गीत भी प्रचार वाहनों से गूंजते रहे। शाम छह बजते ही चुनाव प्रचार का यह शोर भी थम गया।
13 लाख मतदाता करेंगा 42 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र से कुल 42 प्रत्याशी मैदान में हैं| विधानसभा चुनाव में इस बार 21 हजार 388 युवा पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं जनपद की चार विधानसभा सीटों पर 13 लाख 92 हजार 269 मतदाता प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। इस बार चुनाव में 80 या उससे अधिक आयु के 18 हजार 155 बुजुर्ग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदाता पुनरीक्षण अभियान में दावे-आपत्तियों के आधार पर जिले में कुल 49 हजार 643 मतदाता बढ़े हैं। वहीं, 22 हजार 183 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं। इनमें सात लाख 39 हजार 42 पुरुष व 6 लाख 25 हजार 744 महिलाएं हैं।
18 से 19 वर्ष के – 21388, 20 से 29 वर्ष के – 311108, 30 से 39 वर्ष के – 362546,
40 से 49 वर्ष के – 285138, 50 से 59 वर्ष के – 208575, 60 से 69 वर्ष के -124869, 70 से 79 वर्ष के – 60490, 80 वर्ष व इससे अधिक – 18155 मतदाता हैं|
चारों विधान सभा में मतदाताओं की स्थिति
कायमगंज – 3,91,682, अमृतपुर – 3,13,095, फर्रुखाबाद – 3,69,982, भोजपुर – 3,17,510 मतदाता है|