फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नामांकन का मंगलवार को अंतिम दिन है| जिसको लेकर सोमावर को नामाकंन अधिकतर लोगों ने कर दिये| अमृतपुर से शुभम तिवारी का नामंकन कांग्रेस से होना बाकी है|
सोमवार को कायमगंज विधान सभा से बसपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद, कांग्रेस प्रत्याशी शकुंतला गौतम, भाजपा व अपना दल की संयुक्त प्रत्याशी सुरभि गंगवार के साथ ही लक्ष्मी पत्नी सरवन निवासी बढ़पुर, प्रशांत कुमार निवासी जल्लापुर जैतपुर ने निर्दलीय प्रत्याशी नें अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है|
सदर विधान सभा से सपा प्रत्याशी सुमन शाक्य, बसपा से विजय कटियार, कांग्रेस से लुईस खुर्शीद व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भारत गौड़ निवासी हाथी खाना फतेहगढ़, नीरज कुमार निवासी सातनपुर भोपतपट्टी नें पर्चा दाखिल किया है| अमृतपुर विधान सभा से सपा प्रत्याशी डॉ० जितेन्द्र यादव ने फिर दो पर्चे दाखिल किये| पूर्व में भी वह दो पर्चे दाखिल कर चुके है| उनकी पत्नी अनीता सिंह नें भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा जमा किया| निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रोशन लाल निवासी जटवाराजदीद, धर्मवीर निवासी बलीपुर भगवंतपुर मंझना कायमगंज नें नामांकन पत्र दाखिल किया|सोमवार को बसपा व कांग्रेस प्रत्याशी नें नामांकन नही किया|
भोजपुर विधान सभा से सपा प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी नें दो सेट नामांकन फिर दाखिल किये| वह पूर्व में भी दो नामांकन पत्र दाखिल कर चुके है| उनके पिता पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी नें भी नामांकन पत्र दाखिल किया| इसके साथ ही भोजपुर से पूर्व सांसद रामबक्श वर्मा के पुत्र आलोक वर्मा नें तीन सेट,कांग्रेस की प्रत्याशी अर्चना राठौर नें नामांकन किया| निर्दलीय के रूप में अरविन्द कुमार निवासी अहमदपुर देवरिया फर्रुखाबाद, आलोक कुमार निवासी पसनिंगपुर, बीजेपी प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह राठौर के गाँव नवादा दोयम निवासी कुंवर पाल पुत्र रामनरेश ने निर्दलीय नामांकन किया| शैलेंद्र सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी राजीव नगर मोहम्मदाबाद, एजाज अहमद निवासी ईसापुर कमालगंज, भंवर पाल निवासी नगला बाग रठौरा नें भी निर्दलीय नामांकन किया| सोमवार को कुल 22 नामांकन किये गये| जिसमे कायमगंज 07, अमृतपुर 11, फर्रुखाबाद 09, भोजपुर में 14 नामांकन हुए| अभी तक कुल 41 नामांकन हो चुके है| जबकि 114 पर्चे खरीदे जा चुके है|
सपा प्रत्याशी सुमन शाक्य का मीडिया कर्मियों से विवाद
नामाकंन पर देर से पंहुची सुमन शाक्य नें नामाकंन करनें के बाद मीडिया कर्मियों के सबाल पर उनसे विवाद हो गया| महान दल के प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया कर्मियों से अभद्रता कर दी| जिससे हंगामा हो गया|
सपा का जिला संगठन करता रहा तीन घंटे इंतजार!
सपा के जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी व जिला महासचिव मंदीप यादव के साथ ही सपा नेता डॉ० जेपी वर्मा व सुभाष शाक्य आदि सपा की सदर प्रत्याशी के नामाकंन में शामिल होनें के लिए दोपहर लगभग 12 बजे पंहुच गये थे| तकरीबन 3 घंटे इंतजार के बाद लगभग प्रत्याशी सुमन मौर्य नामाकंन के लिए पंहुची और सीधी नामांकन करनें चली गयी| जिसके बाद सपा जिलाध्यक्ष व महासचिव आदि वापस लौट गये| जिला महासचिव मंदीप यादव नें बताया प्रत्याशी नें नामाकंन के बाद पार्टी कार्यालय पर सभी से भेट की|