Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEटीईटी परीक्षा से 1,559 परीक्षार्थियों ने किया किनारा

टीईटी परीक्षा से 1,559 परीक्षार्थियों ने किया किनारा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा जनपद के 25 केन्द्रों पर दप पालियों में सकुशल सम्पन्न हो गयी| जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया|
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रविवार को 25 केंद्रों पर प्रथम पाली में सुबह 10 से 12:30 बजे तक करायी गयी| प्रथम पाली में कुल 12152 परीक्षार्थी बैठनें थे जिसमे कुल 11317 परीक्षार्थी शामिल हुए| प्रथम पाली में कुल 835 परीक्षार्थियों नें परीक्षा से किनारा कर लिया| वहीं दूसरी पाली में दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 से 5 बजे तक 17 केंद्रों पर परीक्षा करायी गयी| जिसमे 8054 परीक्षार्थी बैठने थे जिसमे 724 नें परीक्षा से किनारा किया| कुल 7330 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए| कुल मिलाकर दोनों पली पाली में 1,559 छात्र परीक्षा से किनारा कर लिया|केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया था| जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे|
इन केद्रों पर हुई परीक्षा-
फतेहगढ़ क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज, महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रोजी पब्लिक स्कूल पीडब्लूडी रोड, सिटी पब्लिक स्कूल नेकपुर चौरासी, जनता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, रखा बालिका इंटर कॉलेज, दुर्गा नारायन महाविद्यालय, पीडी महिला डिग्री कॉलेज, सोनी पारिया इंटर कॉलेज लोको रोड परीक्षा केंद्र बनाया गया है। शहर में राजकीय इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद, सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल आईआईटी चौराहा, रेड रोज एजूकेशन सेंटर अमेठी कोना पांचालघाट, मॉडल पब्लिक स्कूल रेलवे स्टेशन रोड, महावीर इंटर कॉलेज नगला खैरबंद, फर्रुखाबाद सिटी गर्ल्स इंटर कॉलेज, क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, केआर रस्तोगी इंटर कॉलेज, भारतीय पाठशाला इंटर कॉलेज, स्वामी रामानंद इंटर कॉलेज बालक और बालिका, एनएकेपी गर्ल्स इंटर कॉलेज, मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज, बद्री विशाल महाविद्यालय, एनएकेपी महाविद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर श्याम नगर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments