Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसपा पूर्व विधायक के पुत्र अरशद जमाल सहित 20 पर एफआईआर

सपा पूर्व विधायक के पुत्र अरशद जमाल सहित 20 पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) सपा नेता अरशद जमाल सहित 15-20 लोग आचार संहिता उलंघन के मामले में फंस गये है| उनके खिलाफ कोतवाली पुलिस नें एफआईआर दर्ज की है|
कोतवाली के दारोगा अजय कुमार नें दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि सपा नेता अरशद जमाल सिद्दीकी पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र है| अरशद जमाल भोजपुर 195 विधान सभा से टिकट की सपा से दावेदारी कर रहे हैं| अरशद जमाल नें 15-20 लोगों के साथ  दाऊदपुर में चुनाव सम्बन्धित मीटिंग की गयी| जिसमे आचार संहिता और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उलंघन किया गया| जिसके चलते कोतवाली पुलिस नें उनके खिलाफ 171 (ग), 188, 269, 270, आपदा प्रबंधन की धारा 51, महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है| जाँच दारोगा अशोक कुमार को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments