फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दरवाजे के सामने गाड़ी खड़ी करनें को लेकर हुए विवाद की खुन्नस में बुधवार रात पेट्रोल पम्प मालिक की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनें के मामले में बाइक सबार दो नामजद व एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|
कमालगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला अशोक नगर निवासी किसान नेता ध्रुव प्रकाश मिश्रा का पुत्र भाजयुमो नेता चंचल मिश्रा नें कोतवाली फतेहगढ़ में तहरीर दी कि वह मोहम्मदाबाद स्थित अपने पेट्रोल पम्प से कार द्वारा बेबर रोड़ होते हुए भोलेपुर क्रासिंग पार कर फर्रुखाबाद जा रहे थे| कार में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सत्यम दुबे व शिवम दुबे भी साथ थे| जैसे ही कार भीम सेन मार्केट के सामने से गुजरी तभी आधा दर्जन बाइकों पर सबार युवकों नें ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उनका पीछा शुरू कर दिया| फायरिंग उन्होंने बद्री विशाल कालेज तक लगातार की| उन लोगों नें अपनी जान गंगानगर कालोनी पंहुच कर बचायी| हमले के पीछे की कहानी गत माह कार खड़ी करनें को लेकर विवाद हुआ था| कोतवाली पुलिस ने चंचल की तहरीर के आधार पर प्रशांत यादव उर्फ भोलू, बिट्टू पाठक तथा एक दर्जन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक राय होकर जान लेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है| हालांकि 24 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है|