Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमहिला को पीटने में सप्ताह बाद एफआईआर

महिला को पीटने में सप्ताह बाद एफआईआर

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) जनता की सेवा व नारी सुरक्षा में सदैव तत्पर होनें का दावा करनें वाली पुलिस महिलाओं के साथ होनें वाले अत्याचारों में भी कार्यवाही के लिए हफ्तों का समय लगा रही है| ताजा मामला मोहम्मदाबाद का है| एक महिला को दबंग पिता पुत्रों नें बेरहमी से जमीन में पटक-पटक कर मारपीट की और उसके साथ अभद्रता कर दी| जिसकी रिपोर्ट एक सप्ताह बाद सोमवार रात पुलिस नें दर्ज की है|
थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक दलित महिला अपने घर में अकेली थी| तभी तीन जनवरी की शाम गाँव नगला दलजीत सिंह निवासी श्रीकृष्ण व उनके पुत्र दिलीप व राहुल उनके घर में घुस आये और उसे जमीन में गिराकर बेहरमी से पीटा और यही नही और उसके नाजुक अंगों को भी गंभीर चोट पंहुचायी| महिला के दांत भी टूट गये| चीख-पुकार सुन पड़ोस के लोगों नें महिला को जैसे-तैसे बचाया| घटना की सूचना पर पुलिस नें मामले को संज्ञान में नही लिया और काफी भाग दौड़ कई बाद महिला की सोमवार रात रिपोर्ट तो दर्ज आकर ली लेकिन आरोपियों पर शिकंजा कसने में असफल रही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments