Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEसाइबर अपराधियों ने पुजारी के 13 हजार किये साफ

साइबर अपराधियों ने पुजारी के 13 हजार किये साफ

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) साइबर अपराधियों नें बैंक खाते से 13,674 रूपये उड़ा दिये| साइबर सेल में शिकायत के बाद अपराधी खाता धारक को रूपये वापस करनें भरोसा देनें साथ ही धमकी दी की पुलिस कार्यवाही करोगे तो रूपये नही मिलेगें|
शहर के मोहल्ला सधबाड़ा निवासी अवधेश कुमार मिश्रा नें कोतवाली पुलिस को तहरीर दी की उनका खाता रेलवे रोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक है| उनके खाते से 7 जनवरी को 13,774 रूपये साइबर अपराधी द्वारा निकाल लिए गये| उन्होंने पुलिस को बताया कि वह गूगल-पे पर ग्राहक सेवा पर फोन किया था उसके बाद अलग-अलग तीन बाद में रूपये निकाले गये| उन्होंने साइबर अपराध शाखा पर अपनी शिकायत दर्ज करा दी| इस पर एक व्यक्ति उन्हें बार-बार फोन करके धमकी दे रहा है की पुलिस कार्यवाही करोगे तो कुछ नही मिलेगा हम तीन दिन में रूपये तुम्हारे खाते में डलवा देंगे| पुलिस नें ठगी के शिकार अवधेश मिश्रा को कार्यवाही का भरोसा दिया है|
चोरी के मोबाइल सहित तीन गिरफ्तार 
चोरी की नियत से घूम रहे तीन युवकों को चोरी के मोबाइल व नकदी सहित गिरफ्तार किया है| पकड़े गये आरोपी शहर कोतवाली के गाँव खन्नी नगला निवासी विक्की मौर्या व फतेहगढ़ कोतवाली  क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर चौरासी निवासी अनिल कुमार नट व जसबंत नागर को सोमवार को न्यायालय में पेश  किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments