Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEएसपी सहित 156 नें लिया बूस्टर डोज

एसपी सहित 156 नें लिया बूस्टर डोज

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है| वहीं विधान सभा चुनाव सिर पर हैं| जिसे देखते हुए जिला प्रशासन नें कोरोना पर अंकुश लगानें के लिए वैक्सीनेशन की रफ्तार को गति दे दी| सोमवार को जिलाधिकारी व एसपी नें पुलिस लाइन स्थित अस्पताल में कोविड-19 बूस्टर डोज का शुभारम्भ किया| अभियान को अंतिम रूप दिये जानें तक टीकाकरण जारी रहेगा| पुलिस लाइन अस्पताल में पंहुचे डीएम संजय कुमार, एसपी अशोक कुमार मीणा नें फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| इस मौके पर सीएमओ डॉ० सतीश चन्द्रा, सीडीओ एम अरुन्मोली भी रहीं| पुलिस अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट महेश चन्द्र, यूपी मिश्रा, वीरेद्र कुमार वर्मा ने बूस्टर डोज 156 लोगों को लगाया| कई बड़ी संख्या में वह लोग भी शामिल हुए जिनका पहला बैक्सिनेशन था| एसपी, एएसपी की पत्नी, सीओ अमृतपुर ने भी डोज ली| फार्मासिस्ट यूपी मिश्रा नें बताया कि अभियान का अंतिम रूप देनें के लिए अभी लगभग दो दिन का समय लगनें की सम्भावना है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments