फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मजदूर की हत्या करनें के आरोप में न्यायालय के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस नें सगे दो सगे भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है|
कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम काली तलैया चौरासी निवासी रामबेटी पत्नी सुभाष नें कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि उसका पुत्र आजाद 1 अक्टूबर 2021 को गाँव के ही बंटू व संतोष पुत्र मिश्री के साथ मजदूरी करनें गया था| शाम को घर नही पंहुचा तो उसकी तलाश शुरू की| दूसरे दिन शाम को दामाद के पास एक फोन आया जिसने बताया कि तुम्हारे साले की लाश लोहिया अस्पताल में रखी है| 3 अक्टूबर को उसका शव पोस्टमार्टम के बाद मिला जिसके बाद उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया| दर्ज कराये गये मुकदमें में रामबेटी नें कहा कि पता चला कि उसके बेटे की लाश मिशन अस्पताल के सामने उसके पुत्र आजाद की लाश क्रिश्चियन बस्ती के रेलवे लाइन के पास पुलिस उठाकर लायी थी|
जब आरोपी बंटू और संतोष से आजाद की हत्या के बारे में जानकारी की तो उन्होंने गाली-गलौज कर दिया| उसकी 15 दिन की मजदूरी का रुपया भी वह घर लेकर नही आया था|रामबेटी नें मुकदमें में कहा की उसे शक है कि उसके पुत्र आजाद की हत्या दोनों आरोपियों नें ही की है| पुलिस ने मुकदमा दर्ज आकर जाँच इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह को दी गयी है| कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि जाँच पुलिस नें शुरू कर दी है| जाँच के बाद विधिक कार्यवाही की जायेगी|