फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) दहेज में कार की मांग को लेकर पत्नी को बंधक बनाकर मारपीट करनें के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है|
शहर के कादरी गेट चौराहा निवासी बदले सिंह चौहान नें कोतवाली में तहरीर दी की उन्होंने अपनी बेटी प्रतिभा सिंह का विवाह 11 दिसंबर 2018 को जनपद आगरा थाना वाह नगला फोटो स्टूडियो वाली गली जराई निवासी जितेन्द्र भदौरिया के साथ की थी| शादी के बाद से ही जितेन्द्र उसके पिता राजकुमार माँ किरन, बड़े भाई शिव कुमार उर्फ शिवम दहेज में कार ना मिलने को लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित करनें लगे| उसे बंधक बनाकर मारपीट की गयी| 6 जनवरी को जब उनका बेटा अपनी बहन के घर आगरा गया तो पता चला की उसकी बहन के साथ बेहरहमी के साथ मारपीट की गयी है| पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जाँच दारोगा बल कुमार को दी है|