Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEदारोगा की कार नें ग्रामीण को कुचला, पुलिस बैरियर तोड़ा, गार्ड बाल-बाल...

दारोगा की कार नें ग्रामीण को कुचला, पुलिस बैरियर तोड़ा, गार्ड बाल-बाल बचे

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/अमृतपुर संवाददाता) तेज रफ्तार अनियंत्रित दारोगा की कार चालक नें वृद्ध को टक्कर मार दी| भागने के प्रयास में पुलिस का बैरियर भी तोड़डाला| हालांकि पीछा कर रही पुलिस नें उसे कार सहित दबोच लिया| घायल वृद्ध को सीएचसी उपचार हेतु भेजा गया|

थाना अमृतपुर के ग्राम आसमपुर निवासी 60 वर्षीय राम नरेश उर्फ भोले  शनिवार सुबह बलीपट्टी रानी गाँव के पास से गुजर रहे थे तभी जरियनपुर की तरफ से आ रही कार नें टक्कर मार दी| जिससे नरेश उर्फ भोले घायल होकर गिर पड़े| इसी दौरान तहसीलदार संतोष कुशवाह वहां से गुजरे तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी| पुलिस के वायरलेस की सूचना पर राजेपुर तिराहे पर बैरियर लगाकर कार को रोंकने का प्रयास किया तो चालक नें बैरियर में टक्कर मार दी| जिससे मौके पर मौजूद होमगार्ड बाल-बाल बचे| पीछा कर रही महिला दारोगा रक्षा सिंह ने जमापुर के पास दबोच लिया| कार चालाक गौरव शर्मा पुत्र सुरेश निवासी चंदौसी वीरसागर नगर कॉलोनी चंदौसी बदायूं नें पकड़े जानें पर बताया कि कार इटावा में तैनात दारोगा की है| वह उनके रिश्तेदारों को छोड़नें जा रहा था| अमृतपुर थानाध्यक्ष सुनील परिहार नें बताया कि घायल का इलाज चल रहा है| चालक को हिरासत म लेकर कार कब्जे में ले ली गयी है| रिपोर्ट तहरीर मिलने पर दर्ज की जायेगी|

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments