Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसमस्याओं को लेकर मीटर रीडरों नें सौंपा ज्ञापन

समस्याओं को लेकर मीटर रीडरों नें सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को मीटर रीडरों नें प्रदर्शन कर ज्ञापन अधीक्षण अभियंता को सौंपा| उन्होंने समस्याओं का जल्द निस्तारण करानें की मांग की|
फतेहगढ़ स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पंहुचे मीटर रीडरों नें कहा कि आउटसोसिंग के माध्यम से बिजली विभाग में कार्यकर रहे मीटर रीडरों का अक्टूबर 2021 का वेतन व अप्रैल 2021 का वेतन और मीटर रिडरों की सिक्योरिटी मनी व कुछ मीटर रिडर का कई माह का वेतन लम्बित है| जो कम्पनी नें नें हमे अभी तक नही दिया है| कई बार अधिशाषी अभियंता ग्रामीण व शहरी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया लेकिन कोई लाभ नही हुआ| मीटर रीडरो नें कहा की कम्पनी हमने 5000 रूपये वैलेट के लिए जमा कराये थे जो की हमारे वैलेंस में अभी तक नही आये है| वहीं उन्होंने विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर की रीडिंग लेना और रजिस्टर बनानें का कार्य करनें में खुद को असमर्थ बताया| उन्होंने कहा कि हम लोगों का वेतन समय पर नही मिलता|  उन्होंने अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव को ज्ञापन सौपा| शिवा त्रिवेदी, शिवांशु मिश्रा, राहुल दीक्षित, सुरजीत चौहान, सौरभ यादव, रोहित कुमार, ध्रुव शाक्य आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments