Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमार्ग दुर्घटना में फर्नीचर विक्रेता की मौत, साथी गंभीर

मार्ग दुर्घटना में फर्नीचर विक्रेता की मौत, साथी गंभीर

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) बुलेट बाइक से साथी के साथ निकले फर्नीचर विक्रेता को बीती रात किसी अज्ञात वाहन नें टक्कर मार दी| जिससे दोनों गंभीर हो गये| उन्हें सीएचसी लाया गया| जहाँ चिकित्सक नें फर्नीचर विक्रेता को मृत घोषित कर दिया| जबकि उसके साथी को लोहिया अस्पताल रिफर किया गया|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गौटोला निवासी 28 वर्षीय फैजल अंसारी की जटवारा मार्ग पर फर्नीचर की दुकान है| बीती रात वह अपने गाँव के ही साथी 35 वर्षीय सतीश शाक्य के साथ बुलेट से कायमगंज-फर्रुखाबाद वाईपास से गुजर रहा था| उसी दौरान टेडीकोन के निकट दोनों दोनों बुलेट सबार मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये| उन्हें रात में ही सीएचसी लाया गया| सीएचसी में चिकित्सक विपिन कुमार नें फैजल को मृत घोषित  कर दिया गया| जबकि उसके साथी सतीश की हालत गंभीर होनें पर उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| लोहिया अस्पताल से भी उसे सैफई रिफर कर दिया गया| कोतवाल संजय मिश्रा, दारोगा रहमत अली आदि मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments