Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकबाड़ गोदाम में लगी आग से हजारों का सामान राख

कबाड़ गोदाम में लगी आग से हजारों का सामान राख

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) विधुत केबिल में हुए शार्ट सर्किट से कबाड़ के गोदाम में आग लग गयी|  स्थानीय नागरिकों ने पांच समर चलाकर आग को जैसे-तैसे काबू कर लिया| आग से लगभग 35 हजार का नुकसान होना बताया गया है|
शहर के मोहल्ला तलैया फसल इमाम निवासी हरी रस्सी वाले का पड़ोस में ही हाता है| जिसमे उनका कुछ पुराना सामान रखा है| उसी हाते में पड़ोसी सौरभ कबाल का कार्य करते है| रविवार को हाते के ऊपर से निकली बिजली की लाइन आपस में टकरा गयी और शार्ट सर्किट से आग लग गयी| आग देखते ही इलाके में हडकंप मच गया| लोगों नें अपने-अपने शमर चलाकर लगभग एक घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया| नागरिकों का आरोप है कि बिजली विभाग मोहल्ले में बंच केंबिल नही डलवा रही है| वर्षो पुरानें बिजली के तार आपस में टूट जाते है| जिससे शार्ट सर्किट का खतरा मोहल्ले क्ले लोगों के बीच रहता है| नागरिकों नें इस सम्बन्ध में विद्युत् विभाग से शिकायत दर्ज करायी उसके बाद भी विधुत विभाग नये तार नही डलवा रहा| आग से कुल 35 हजार रूपये की सम्पत्ति क्षति होनें की बात कही गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments