फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) समाधान दिवस में की गयी शिकायत की जाँच करनें पंहुची एसडीएम व थानाध्यक्ष के सामने ही जमकर लाठी-डंडे और पथराव हो गया| ग्रामीणों के बीच बचाव में थानाध्यक्ष चुटहिल हो गये| जबकि हंगामा और पथराव होनें पर एसडीएम नें अपनी में घुसकर खुद को सुरक्षित किया| पुलिस नें मौके से लगभग आधा दर्जन को हिरासत में ले लिया है|
थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हूसा निवासी रामपाल पुत्र रामबरन नें शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह से शिकायत की थी| शिकायत में कहा था कि उन्होंने 6 डिसमिल का बैनामा राम लडते पुत्र रामचरण को विगत वर्ष किया था| भूमि 10 फुट रोड छोड़कर बैनामा की थी| लेकिन रामलडैते पूरी जगह पर झोपडी डालकर कब्जा किये थे| डीएम के आदेश पर एसडीएम अमृतपुर प्रीती तिवारी व थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुनील परिहार फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और कब्जा की गयी जगह से झोपड़ी हटानें के निर्देश दिये| जिस पर विवाद हुआ और ग्रामीण हमलावर हो गये| लाठी-डंडो व ईंट पत्थर से पुलिस के सामने ही हमला बोल दिया| एक महिला नें मौके पर मौजूद एसडीएम पर लाठी से हमला करनें का प्रयास किया| लेकिन उन्हें तत्काल सरकारी गाड़ी में बिठा दिया गया| इतने पर भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नही हुआ| उन्होंने पुलिस के सामने ही शिकायत कर्ता रामपाल व प्रधान रामबरन के ऊपर हमला बोल दिया|महिला नें उन्हें जमकर पीटा| लाठी डंडो से हमला कर रहे ग्रामीणों को थानाध्यक्ष नें रोंकने का प्रयास किया तो वह भी चुटहिल हो गये| हमले में दो मजदूर घायल हो गये| पुलिस नें मौके से आधा दर्जन को हिरासत में ले लिया| थानाध्यक्ष नें बताया घटना के दौरान उनके हाथ में भी चोट लगी है| कार्यवाही की जायेगी|