Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEचोरी के मुकदमें के लिए व्यापारियों का धरना

चोरी के मुकदमें के लिए व्यापारियों का धरना

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) किरानें की दुकान से 12 हजार रूपये चोरी करनें के मामले में जन जागृति सेवा मिशन के स्यंभू अध्यक्ष अंशु पाण्डेय फंस गये है| उनके विरुद्ध रिपोर्ट ना दर्ज किये जाने से गुस्साये युवा व्यापारियों नें सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया| घंटे भर चले प्रदर्शन के बाद बैक फुट पर आयी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया|
दरिवा पश्चिम निवासी अशोक कुमार भारद्वाज की दरीवा पूर्व में किरानें की दुकान चलाते है| प्रतिदिन की तरह गुरुवार को अपनी दुकान को खोलकर साफ-सफाई का कार्य कर रहे थे| तभी काशीराम कालोनी हैबतपुर गढिया निवासी अंशु पाण्डेय वहां पंहुचे और सिगरट ली और वहीं अशोक कुमार से बातचीत करनें लगे| जैसे ही अशोक पीछे मुड़कर झाड़ू लगाने लगे तो इस दौरान मौका पाकर अंशु पाण्डेय नें उनकी दुकान से 12 हजार रूपये निकाल लिए जो बीसी वाले को देनें के लिए रखे थे| अशोक की नजर जैसे चोरी करते हुए अंशु पर पड़ी तो उन्होंनेउसे यह करने से रोंका तो अंशु नालामछरट्टा की तरफ भाग गया| इस पर अशोक कुमार नखास चौकी पंहुचे घटना की लिखित शिकायत की| पुलिस की अनदेखी करनें पर अशोक कुमार नें युवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव को सूचना दी| जिसके बाद युवा व्यापारी नगर अध्यक्ष के साथ नालामछरट्टा तिराहे पर धरनें पर बैठ गये| तकरीबन घंटे भर से चल रहे धरने की सूचना पर घोडा नखास चौकी इंचार्ज विधा सागर तिवारी पंहुचे और धरना समाप्त करनें के लिए दबाब बनाया| इस पर व्यापारी नेता उखड़ गये और पहले एफआई =आर दर्ज करनें की मांग की| स्थिति को भांप चौकी प्रभारी मुकदमा दर्ज करनें को राजी हो गये जिसके बाद व्यापारियों नें धरना समाप्त किया| व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव नें बताया कि पुलिस नें अशोक कुमार की तहरीर के आधार 12 हजार रूपये चोरी का मामला अंशु पाण्डेय के खिलाफ दर्ज कर लिया|  नन्ने पंडित, अंजू सुल्तानी, रवि भारद्वाज, जकी सलमानी, नितिन गुप्ता, सलमान खान, नाजिम खान, अवनीश भारद्वाज दमाम आदि रहे|

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments