Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपेड़ पर चढ़ा किशोर हाई-टेंशन की चपेट में आनें से गंभीर

पेड़ पर चढ़ा किशोर हाई-टेंशन की चपेट में आनें से गंभीर

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) बकरियों के लिए पेंड चढकर टहनियां काट रहा किशोर हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आने से गंभीर हो गया| चीख पुकार सुन परिजन व आस-पड़ोस के लोग मौके पर पंहुचे और उसे आनन-फानन में उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया|
थाना क्षेत्र के गाँव बलोखर निवासी गुरुबक्श सिंह का 16 वर्षीय पुत्र सनी बुधवार शाम घर के बाहर खड़े पेड़ से टहनियां काट रहा था| टहनी कटकर पास से गुजर रही हाई-टेंशन लाइन पर जा गिरी| जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर होकर जमीन पर गिर गया| चीख पुकार सुन परिजन मौके पर पंहुचे और सनी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments