अन्ना पशु चौपट कर रहे किसानों की फसले

FARRUKHABAD NEWS POLICE कृषि जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता)  अन्नदाता कहे जाने वाले किसान इन दिनों अन्ना मवेशियों से बेहद परेशान हैं। कहा जाता है कि अन्य दाता की समस्याएं कभी कम होने का नाम नहीं लेती है कभी खाद की किल्लत तो कभी भुगतान की दिक्कत आदि की समस्याओं से किसान परेशान रहता ही है, कि अब किसान इन दिनों सर्द रातों में भी अन्ना मवेशियों से काफी परेशान है| सर्द हवाओं में भी किसान खेत की रखवाली करने को मजबूर है| इसलिए क्योंकि रात में भी अन्ना मवेशी फसल बर्बाद करते हैं और उनके सपनों को रौंद रहे हैं।
गांव मंझना निवासी किसान मुकेश बताते हैं कि मेहनत और लागत से तैयार फसल को अन्ना मवेशी पलक झपकते ही चट कर जाते हैं साथ ही साथ मवेशी फसल को रौंद भी जाते हैं जिससे फसल आगे नहीं बढ़ती है| इन दिनों मवेशी गेहूं की फसल ज्यादा बर्बाद कर रहे हैं। गांव के ही किसान सुनील नें बताया कि रात के 10 बजे तक खेतों की रखवाली करते रहे| यहां तक कि मवेशी उन पर भी हमलावर हो जाते हैं| जिसके डर से कई किसानों ने रात में खेतों में अकेले जाना कि छोड़ दिया है। क्षेत्र में अन्ना मवेशियों की वजह से किसानों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान सत्य प्रकाश ने बताया कि अन्ना मवेशियों का झुंड का झुंड खेतों में पहुंचकर खड़ी गेहूं की फसल को पैरों से रौंदकर नुकसान पहुंचा रही है जरा भी चूके तो झुंड के झुंड खेतों से निकल जाते हैं जिससे खड़ी फसल बर्बाद हो रही है जिससे मजबूर किसान रात की सर्द हवाओं में भी खेतों की रखवाली करने को मजबूर है।
आवारा पशुओं के लिए भाकियू नें सौंपा ज्ञापन 
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य, मंडल अध्यक्ष प्रभा कान्त शर्मा, सुनील पाल, लक्ष्मी शंकर जोशी आदि नें कायमगंज एसडीएम गौरव शुक्ला को नवाबगंज थानें में ज्ञापन मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा | जिसमे आवारा पशुओ के द्वारा फसल को नष्ट करनें की मांग प्रमुखता से दर्शायी गयी है|