Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस से शिकायत की खुन्नस में डी फार्मा के छात्र व गर्भवती...

पुलिस से शिकायत की खुन्नस में डी फार्मा के छात्र व गर्भवती पत्नी को पीटा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) पुलिस से शिकायत करनें की खुन्नस में दबंगों ने डी फार्मा के छात्र, उसकी गर्भवती पत्नी व माँ-बाप को घर में घुसकर मारपीट करनें के मामले में सोमवार रात मोहम्मदाबाद कोतवाली में भाईयों समेत पांच लोगों के खिलाफ पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली व दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लुखटपूरा निवासी डी फार्मा के छात्र सुरजीत नें तहरीर दी की गाँव के ही आदित्य उसका भाई सुदेश, वेदराम व उनके दो अज्ञात साथी उनके घर में घुस आये और लाठी-डंडो से हमला कर दिया| जिससे उनकी गर्भवती पत्नी आरती व पिता मोहर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये| पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घायल सुरजीत उसके पिता मोहर सिंह व गर्भवती पत्नी आरती का मेडिकल परीक्षण कराया| सुरजीत ने बताया कि आरोपियों नें उसके साथ एक माह पूर्व मारपीट की थी| जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की | इसी बात को लेकर उनकी खुन्नस चल रही है| पुलिस नें आरोपी आदेश व वेदराम को गिरफ्तार कर चालान कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments