Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEमिशन शक्ति को पलिता, दुष्कर्म के मामले में पुलिस की बाजीगरी

मिशन शक्ति को पलिता, दुष्कर्म के मामले में पुलिस की बाजीगरी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मिशन शक्ति के तहत छात्राओं व महिलाओं को जागरूकता का दिन प्रतिदिन पाठ पढाने वाली पुलिस दुष्कर्म व अपहरण जैसी संगीन वारदातों को अपनी-अपनी सुबिधा के अनुसार तोड़ मरोड़ कर सरकार की मंशा को पलीता लगा रही है| शमसाबाद थाना पुलिस नें नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म व अगवा किये जानें के एक संगीन में पहले तो रिपोर्ट नही दर्ज की| तीन दिन बाद जब पीड़ित परिवार नें एसपी से शिकायत की तो आनन-फानन में दुष्कर्म की बात तहरीर से निकलवा कर रिपोर्ट दर्ज कर ली|
घटना के मुताबिक 24 दिसंबर 17 वर्षीय किशोरी अपने माँ के साथ खेतों में शौच क लिए जा रही थी, तभी क्षेत्र के गाँव नगला नान निवासी युवक होरीलाल उर्फ पुनीत उसके चाचा सत्यपाल, चचेरा भाई शनि व उनके दो अज्ञात साथियों ने किशोरी को घेराबंदी कर पकड़ लिया और गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया| तमंचे की नोक पर उसे कार में बिठाकर ले गये| किशोरी की माँ नें घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस जाँच के नाम पर उसे टरकाती रही| पीड़ित महिला नें जब रिपोर्ट दर्ज करने का दबाब बनाया तो तहरीर ले ली और रिपोर्ट दर्ज नही की| 27 दिंसबर को परेशान पीड़ित किशोरी की माँ नें एसपी से मिलकर अपना दुखड़ा रोया| एसपी नें प्रकरण कको गंभीरता से लेते हुए| फोन पर थानाध्यक्ष स जबाब तलब किया|  इस पर थानाध्यक्ष ने पीड़िता को थानें बुलाकर मन माफिक तहरीर लिखायी जिसमे दुष्कर्म के वाक्ये को हटवा दिया और उसकी सोमबार रात रिपोर्ट दर्ज कर ली| कार्यवाही के नाम पर थानाध्यक्ष नें एक नामजद आरोपी को पकड़ कर थानें में बिठा लिया| एक सबाल के जबाब में थानाध्यक्ष नें बताया कि अपहरण की गयी किशोरी की बरामदगी के बाद उसका मेडिकल परीक्षण कराया जायेगा| मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की बात सामने आती है तो धारा बढ़ा दी जायेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments