Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकुंए में शव होनें की भ्रामक सूचना पर दौड़ी पुलिस

कुंए में शव होनें की भ्रामक सूचना पर दौड़ी पुलिस

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) क्षेत्र के गाँव चौकी महमदपुर में गुरुवार अपराह्न को बोरे में शव मिलने की सूचना पर पुलिस सरपट दौड़ी| घंटो मसक्कत के बाद पता चला की कुँए में बोरे में भरकर फेंका गया शव मबेशी है|
चौकी महमदपुर निवासी अवधेश अपने खेत में काम कर रहे थे तभी उन्हें दुर्गन्ध का आभास हुआ| उन्होंने इधर-उधर देखा तो पता चला बदबू पास के कुंए से आ रही है| शंका होनें पर उन्होंने गाँव के लोगों को सूचना दी| तो वहां लोगों की भीड़ लग गयी| भीड़ नें कुंए में देखा तो एक बोरे में मख्खियाँ लग रही थी| पूर्व प्रधान शिवम राठौर नें घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी| शव मिलने की सूचना पर थानाध्यक्ष देवेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पंहुचे और ग्रामीणों की मदद से रस्सी के जरिये बोरे को बाहर निकाला| जब बोरा खोला गया तो पता चला की शव मवेशी का है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments